आ गया Poco का C85 सीरीज, सस्ते दामों में मचा रहा धमाल
अभी के समय में यूजर्स चाहते हैं कि उनका स्मार्टफोन बेहतर ढंग से काम करे और बैट्री बैकअप अच्छा हो। ऐसे में Poco ने एक नया मॉडल C85 5G को इन डिमांड को ध्यान में रखकर तैयार किया है और इसे लॉन्च करने से योजना बना रहा है यह फोन Daily उपयोग सोशल मीडिया, विडियो और एक साथ अनेक कार्य करने में सक्षम होगा तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के नए फीचर्स को। Poco C85 5G का डिस्प्ले और डिजाइन का विवरण Poco C85 5G में 6.9 इंच का लार्ज LCD डिस्पले 20:9 के साथ देखने को मिलेगा जो मीडिया consumption और गेमिंग के लिए एक बड़ा viewing स्पेस देता है। इसमें HD Plus resolution (720×1600) का pixels दिया गया है जो सोशल मीडिया और अन्य ब्राउजिंग में आपको काफी क्लीन क्वालिटी देखने को मिलेगा। इसमें ब्राइटनेस के लिए 800 nits का पिक लेवल दिया है जो आउटडोर लाइट्स में भी स्क्रीन को पढ़ने लायक बनाता है और स्मूथ अनुभव के लिए कंपनी ने इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है जो scroll, एनिमेशन और गेमिंग को और fluid बनाता है। फोन में स्क्रीन का sharpness 254 PPI पिक्सल density है जो मेंटेन होता है और ओवरऑल डिजाइन ...